निकाय चुनाव में प्रदेश भर में सपा लहराएगी जीत का परचम हामिद अली
हिलाल सलमान
अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन
जनपद बुलन्दशहर। समाजवादी पार्टी के स्याना नगर निकाय चुनाव प्रभारी हामिद अली के साथ बैठक आयोजित कर चुनाव की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। के साथ नगर के बुलंदशहर बस स्टैंड पर नगाड़ों के साथ हामिद अली रहमत खान व रविंद्र लोधी का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ब्रहम सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में सपा पूरे प्रदेश में जीत का परचम लहराएंगी मंथन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही निकाय चुनाव के लिए अध्यक्ष पद से सभासद पद के लिए आवेदन भी मांगे इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सदस्य पद के लिए भूड़ आवेदन भी किए जिस पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकताओं के द्वारा निर्णय लेकर पार्टी का सिंबल जान वितरण कर मजबूती से चुनाव लड़ने का कार्य समाजवादी पार्टी करेगी दूसरी ओर नगर के वरिष्ठ सपा नेता बबलू चौधरी व शब्बू चौधरी आवास पर भी नगर निकाय चुनाव प्रभारी का स्वागत किया गया।इस अवसर पर शब्बु चौधरी, राशिद अत्रिष, मेहबूब अली, मोहम्मद अली सैफी, वसीम सैफी , नूरुद्दीन अली, अब्दुल कादिर, जावेद कुरेशी, मसरूर अली, शानु कुरेशी, आदि मौजूद रहे