फैशन शो परिधान कार्यक्रम का आयोजन किया 20 स्कूलों की अट्ठारह सौ छात्राओं ने किया प्रतिभाग

फैशन शो परिधान कार्यक्रम का आयोजन किया 20 स्कूलों की अट्ठारह सौ छात्राओं ने किया प्रतिभाग

इसरार अंसारी 

मवाना । मंगलवार को नगर के मेरठ रोड मवाना खुर्द में स्थित रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के होम साइंस विभाग द्वारा एक फैशन शो परिधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के क्षेत्र के लगभग 20 स्कूलों की लगभग 1800 छात्राओं ने हिस्सा लिया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुकून सैलॉन की मैनेजिंग डायरेक्टर तनु सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में गोडविन होटल की बैंक्विट मैनेजर सौम्या गर्ग , लोकप्रिय हॉस्पिटल की डायटिशियन भावना गांधी, आनंद हॉस्पिटल की डाइटिशियन उदिता वत्स एंड सिद्रा खान,जुली दत्ता उपस्थित हुए। जिनका स्वागत संस्थान की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ उर्मिला मोरल ने बुके देकर किया । कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। तत्पश्चात रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बी एस सी गृहविज्ञान विभाग की छात्राओ द्वारा फैशन शो प्रस्तुत किया। यह फैशन शो पांच कैटेगरी मैं आयोजित किया गया जिसमें सीजनल राउंड से जोया, इंडो वेस्टर्न राउंड से पूजा, स्टेट राउंड से शैली , वेस्टर्न राउंड से साक्षी , ब्राइडल राउंड से अदीबा को जजों द्वारा विजेता घोषित किया गया। जजों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । संस्थान के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ उर्मिला मोरल ने उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथियो, स्कूल से आए प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों का संस्थान आगमन पर धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपना बहुमुल्य समयनिकाला और हमारे संस्थान में आए। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले स्कूलों में मनफूल कन्या इंटर कॉलेज सुनना वसंत कन्या इंटर कॉलेज ए एस इंटर कॉलेज कृषक इंटर कॉलेज जानकी कन्या इंटर कॉलेज जनता इंटर कॉलेज विजय इंटर कॉलेज आदि कॉलेजों की छात्राएं शामिल रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से निदेशक डॉ सोनू यादव DSW रुचिका गुप्ता , वाइस प्रिंसिपल पूनम नागर, डीन ऑफ़ होम साइंस निधि मैम, व अन्य अध्यापिकाएं विशाखा शर्मा ,सिया भिवानिया,पूजा सैनी,पायल आदि मौजूद रहे।