कृषक पीजी कॉलेज की छात्रा मानसी ने एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

इसरार अंसारी
मवाना । नगर के मेरठ रोड पर स्थित ए एस पीजी कालिज की बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा मानसि मध्यप्रदेश निशानेबाजी अकादमी में 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त कर अपने विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस संबंध में गुरुवार को कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अरूण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय के छात्रा कु मानसी आनन्द, बीएससी प्रथम वर्ष ने 65 राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता मध्य प्रदेश निशानेबाजी अकादमी में आयोजित 10 मिटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में कांस्य प्राप्त किया व अनिकेत ने उत्तर क्षेत्र डॉक्टर करणी सिंह शुटिंग रेंज नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय क्यों अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियो को महाविद्यालय प्रबंध सचिव दीपक कुमार, प्राचार्य प्रोफेसर अरूण कुमार, डॉक्टर सचिन कुमार, श्रीमति अमरीता कुमारी, संजीव कुमार, डॉक्टर प्रमोद कुमार ने बधाई दी। महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग में कार्यरत डॉक्टर नीतू सिंह, सह प्रोफेसर ने 65 राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता मध्य प्रदेश निशानेबाजी अकादमी में आयोजित 10 मिटर एयर पिस्टल एकल स्पर्धा में नेशनल में क्वालीफाई किया। इनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के सभी शिक्षको ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।