आवारा पशुओं ने गेंहू की फसल किया बर्बाद

आवारा पशुओं ने गेंहू की फसल किया बर्बाद

नरेंद्र कुमार गौतम 

ग्राम पंचायत पीपर गांव में गौशाला न होने के कारण मुसीबत किसानों पे

कैसे चुकाए बैंक का कर्ज फसल हुई नष्ट

अतरौली हरदोई आवारा पशुओं ने गेंहू की फसल रात में ही साफ कर दिया किसान परेशान किसान ने बताया कि रात में सिर्फ घर खाना खाने गए बस खा के वापस ही आये खेत मे कम से कम सौ से ऊपर गाय खेत मे फसल को खा रही थी पुत्तीलाल पुत्र स्वर्गीय भुल्लन निवासी पूरनपुर ने बताया कि ग्राम पंचायत पीपर गांव में अगर गौशाला बना होता तो शायद मेरी फसल को नुकसान न हुई होती खेत मे जबकि चारो तरफ रुंधे है फिर भी फसल नही बच पाई आवारा पशुओं से गांव के सभी किसान परेशान है रात दिन भर जागते है और पल भर में फसल साफ कर देते है चार बीघे की गेंहू की फसल बर्बाद हो गयी कैसे होगा अब परिवार का पोषण साल भर के गेंहू तो पशुओं ने खा डाली घर मे बंधे जानवरो का भूषा इतना महंगा है बारह सौ रुपये कुटल किसानों के हित में भी कोई फरमान जारी करो जिलाधिकारी महोदय हमे किसान सम्मननिधि न दो पर इन आवारा पशुओं से निजात दो किसानों के हित मे एक कानून बना दो साहब जिस ग्राम पंचायत में आवारा पशुओं को पाया जाएगा तो ग्राम प्रधान और सचिव पर कठोर कार्यवाही की जाएगी देखो साहब किसानों की फसल बच जाएगी कोई किसान आत्महत्या नही करेगा साहब किसान पर भी ध्यान दो