ओयो होटलों के खिलाफ कॉलोनियों की महिलाओं ने खोला मोर्चा एसडीएम से की शिकायत

ओयो होटलों के खिलाफ कॉलोनियों की महिलाओं ने खोला मोर्चा एसडीएम से की शिकायत

इसरार अंसारी

कॉलोनी की महिलाओं ने बताया कि कॉलोनी से बाहर निकलना हो गया मुश्किल महिला को झेलना पड़ रहा बदनामी का दंश लोग समझते हैं ओयो होटल से निकली है महिला कसते हैं फब्तियां,,,,,

  मवाना  नगर में हस्तिनापुर रोड पर स्थित एक ओयो होटल पर प्रशासन द्वारा सील करने के बाद अब दूसरे ओयो होटल पर कार्रवाई को लेकर कॉलोनियों की ग्रहणीयों ने मोर्चा खोल दिया है मंगलवार को कॉलोनी की दर्जनों महिलाओं ने तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर ओयो होटल पर हो रही गतिविधियों के बारे में अवगत करा कर मांग पत्र सौंपा और ओए होटल पर कार्रवाई करते हुए बंद कराए जाने की मांग उठाई है। बता दें कि हस्तिनापुर रोड़ स्थित गंगा ग्रीन सिटी कालोनी के बाहर खोल रखे ओयो होटल को बंद करने को लेकर कालोनी की महिलाओं ने एसडीएम अखिलेश यादव के दफ्तर में पहुंचकर ओयो होटल ओ पर चल रही गतिविधियों से बच्चों पर पड़ रहा गलत प्रभाव को देखते हुए शिकायत पत्र सौंपा। कहां कि कालोनी के बाहर खोल रखे ओयो होटल पर पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई कर तत्काल प्रभाव से बंद कराए। विगत दिनों शिकायत के बाद डीएम दीपक मीणा एवं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देश पर एसडीएम अखिलेश यादव तथा क्षेत्र अधिकारी आशीष शर्मा ने ओयो होटल से जुड़े संबंधित कागजात की पुष्टि करने के आदेश पर चेकिंग अभियान चलाया था जिसके चलते ओयो होटल पर गैर कानूनी गतिविधियां होती मिली जिस पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया गया था गैर कानूनी गतिविधि एवं कागजात पूरे ना मिलने पर एचडी में अखिलेश यादव एवं क्षेत्र अधिकारी आशीष शर्मा ने राणा ओए होटल पर सील लगाकर कानूनी कार्रवाई की थी। मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पहुंची महिलाओ का आरोप है कि ओयो होटल की आड़ में जिस्मफरोशी का अवैध धंधा चल रहा है जिससे हर रोज कॉलोनी के बाहर स्थित ओयो होटल के बाहर आपत्तिजनक गतिविधियां सामने आ रही है होटल में आसपास के क्षेत्रों से लड़के और लड़कियां तथा महिलाएं आती है जिसके चलते कॉलोनी में रहने वाले छात्र छात्राओं को कॉलोनी के बाहर खड़े होकर स्कूल वाहन का इंतजार करने के दौरान बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिससे बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ने की आशंका बनी हुई है। महिलाओं ने मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रशासन ने राणा ओयो होटल पर कार्रवाई कर सील किया गया है उसी प्रकार दूसरे अन्य ओए होटलों को भी बंद कराए जाने की मांग उठाई है। महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा यदि ओयो होटल को बंद नहीं किया गये तो कालोनी की महिलाएं आंदोलन करने को मजबूर होगी। इस दौरान सुनीता रामपाल सिंह संदीप भाटी सरिता रजनी सविता गीता राणा जसवंती गीता नरेंद्र कुमार सरेश आदि दर्जनों महिलाएं एवं कॉलोनी निवासी व्यक्ति मौजूद रहे।