बहुमुखी प्रतिभा के धनी जिलाधिकारी राजकमल यादव

अपने हाथों से फावड़ा चलाया, गड्ढा खोदा और किया पौधारोपण
दिया संदेश कि पौधारोपण के लिए आप भी हों तैयार
डॉ योगेश कौशिक
बागपत | जनपद को यह गौरव प्राप्त है कि जहां उसके जिलाधिकारी मृदुभाषी, पीड़ित की समस्या का शीघ्रता से समाधान के लिए तत्पर रहते हैं वहीं विकास कार्यों, योजनाओं के क्रियान्वयन सहित संवेदनात्मक और सामूहिक व सामाजिक समस्या उन्मूलन के लिए लोगों को जोड़ने में भी माहिर हैं | जनपद के लोगों में उनकी छवि कृषक पुत्र, प्रकृति प्रेमी व बेझिझक बात सुनने और समझने वाले अधिकारी के रूप में होती रहती है |
इन सबसे अलग हटकर भी जनपद के जिलाधिकारी राजकमल यादव में समय समय पर आगे बढकर सेवा कार्य में जुटने की भी रही है | ज्येष्ठ के महीने में कलेक्ट्रेट पर शरबत पिलाने के लिए जब उन्होंने सबसे पहले गिलास भरकर लोगों को शरबत वितरित किया तो हर कोई दंग रह गया | अन्य अधीनस्थ अधिकारी देखते रह गए |
पौधारोपण के मौके पर जहां नोडल अधिकारी के लिए पहले से तैयार गड्ढे में पौधा रोपित कराया गया वहीं जिलाधिकारी राजकमल यादव ने ख़ुद ही फावड़ा उठाया, गड्ढा खोदा और पौधारोपण किया | इस दौरान उन्होंने कहा कि, पौधारोपण की खानापूर्ति न कर स्वयं ही वह सब प्रक्रिया पूरी कर जो आनंद मिलता है वही सबसे बड़ा सुख होता है |