वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर नोडल अधिकारी/सचिव महिला एवं बाल विकास ने किया पौधरोपण

विभिन्न स्थानों पर हो रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया निरीक्षण।

वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर नोडल अधिकारी/सचिव महिला एवं बाल विकास ने किया पौधरोपण

घरों में सहजन व औषधीय पेड़ जरूर लगाएं.......नोडल अधिकारी।

पेड़ लगाने के साथ ही उनका संरक्षण भी जरूरी.......नोडल अधिकारी।

आदित्य तिवारी

अमेठी  वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत शासन द्वारा नामित जनपद नोडल अधिकारी/सचिव महिला एवं बाल विकास श्रीमती अनामिका सिंह ने जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक इलामारन व मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर के साथ आज इन्हौना स्थित ग्राम पंचायत चिलौली (राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे) एवं मुसाफिरखाना के बड़गांव में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही नोडल अधिकारी ने विभिन्न स्थानों पर हो रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम का निरीक्षण भी किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष पूरे प्रदेश में आज 35 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे, जिसके क्रम में आज जनपद अमेठी में शासन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी नामित करते हुए भेजा गया है, उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा जो पौधे लगाए जा रहे हैं उनकी गुणवत्ता अच्छी है तथा विभिन्न प्रजातियों के फलदार, फूलदार व छायादार पौधे लगाए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों में शहजन का पेड़ जरूर लगाएं इसके साथ ही औषधीय पौधों को भी लगाएं। नोडल अधिकारी ने कहा कि पेड़ लगाने के साथ ही उनका संरक्षण भी जरूरी है। इस दौरान उपजिलाधिकारी तिलोई फाल्गुनी सिंह, उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव, प्रभागीय वनाधिकारी एमएन सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।