दबंगों ने रातों-रात ज्योत दी गेहूं की हरी-भरी फसल पीड़ित ने थाने में सौंपी तहरीर परिवार सदमे में।
ब्यूरो इसरार अंसारी।
जिले के थाना इंचौली के एक गांव निवासी व्यक्ति ने रातो रात खेत में बोई हुई गेहूं की हरी-भरी फसल को जोत कर तहस-नहस करने का का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर सौंपी है घटना का पता लगने पर पीड़ित के पैरों तले जमीन खिसक गई और महीनों से खेत में की गई मेहनत पर पानी फिर गया सूचना पाकर अपने खेत पर पहुंचे पीड़ित किसान ने डायल 112 पर फोन कर सूचना दी तेरी लेने के बाद खाना पुलिस जांच में जुट गई है। बता दें कि इंचोली थाना क्षेत्र के ग्राम बिसौला में मुहम्मद उस्मान का खेत है जिसमें गेहूं की फसल खड़ी थी। शनिवार तड़के किसी ने सूचना देकर बताया कि खेत पर ट्रैक्टर चल चुका है यह सुनते ही पीड़ित उस्मान सुलेमान और अन्य परिवार के लोग जब खेत पर पहुंचे तो बंजर जमीन देखकर होश उड़ गए। खेत बिल्कुल साफ हो चुका था और फसल गायब कर दी गई थी। पीड़ित ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 और 112 पर पुलिस को फोन किया काफी देर बाद संपर्क हुआ तो पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित उस्मान ने लावड़ इंचौली में तहरीर दी लेकिन चौकी इंचार्ज ने पटवारी को बुलाने की बात कही इस दौरान पटवारी से फोन पर वार्ता की गई तो पटवारी ने कहा कि वह कहीं और ड्यूटी पर है और सोमवार को आने की बात कही । चौकी इंचार्ज ने पटवारी के आने तक की बात कहकर मामला अधर में लटका दिया और रिपोर्ट दर्ज़ नही की। जिसके बाद पीड़ित उस्मान ने दिल्ली में पढ़ रहे अपने पुत्र बिलाल मंसूरी से इस संबंध में वार्ता की जिसके बाद पीड़ित के पुत्र ने आला अधिकारियों के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए शिकायत की जिसके बाद आला अधिकारियों के आदेश पर थाना पुलिस की नींद टूटी और पीड़ित को कॉल करके थाना इंचौली बुलाया गया। हालांकि खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज़ नही हुई थी। पीड़ित उस्मान का परिवार आर्थिक नुकसान होने कारण सदमे में हैं।