जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ-सफाई मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया जाए: डीएम
रायबरेली 02 नवम्बर, 2022
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद के जिला चिकित्सालय समेत समस्त सीएचसी एवं पीएचसी आदि में साफ-सफाई तथा मरम्मत आदि के कार्यो में विशेष ध्यान देते हुए शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए शासन से बजट का आवंटन किया जा चुका है, सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय कर शासन के दिशा निर्देशानुसार कार्य सम्पन्न करायें। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक में एक चिकित्सक के बिना किसी अनुमति के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने उनका एक दिन का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों को मानक अनुसार सुसज्जित किया जाये। बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि रोगियों को अस्पताल लाने ले जाने के लिए एंबुलेंस पहुंचने के समय में कम्प्यूटरीकृत हो जाने के बाद उल्लेखनीय कमी हुई है। उन्हें अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत 0 से 19 वर्ष के बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुल्क शल्य चिकित्सा की जा रही है। इसके अन्तर्गत अप्रैल से अक्टूबर 2022 तक 19 बच्चों के कटे होंठ एवं तालू का निःशुल्क ऑपरेशन पूर्ण हो चुका है। इस प्रकार कंजाइनल हार्ट डीसीज के तीन रोगियों को निःशुल्क आपरेशन किया जा चुका है। मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में 156009 तथा विद्यालयों में 131393 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है और 1016 बच्चों का आरबीएसके टीम परीक्षण कर उपचार/सन्दर्भन किया जा चुका है।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि टीकाकरण क्षेत्र में जनपद में अभी और कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसकी प्रगति 65 प्रतिशत से बढ़कर 81 प्रतिशत अवश्य हो गई है लेकिन इस शत प्रतिशत पूर्ण किये जाने का लक्ष्य प्राप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि हेपेटाईटिस एवं इस श्रेणी के रोगों के उपचार में भी उल्लेखनीय प्रगति आई है। गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लालगंज क्षेत्र में इस कार्य में और अधिक प्रयास किये जाए। बैठक में वैक्सीनेशन, अंधता निवारण, क्षय उन्मूलन, तम्बाकू नियंत्रण, रेबीज नियंत्रण आदि योजनाओं की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के दिशा निर्देशानुसार स्वास्थ्य की विभिन्न योजनाओं के लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करने के प्रयास किये जाए। उन्होंने विशेष रूप से हौसला साझेदारी योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इस कार्य में तेजी लाई जाए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है उसके हस्तान्तरण करने की प्रक्रिया पूर्ण की जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।