सीएमओ के आदेश पर ग्राम अगवानपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर की ओपीडी।

सीएमओ के आदेश पर ग्राम अगवानपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर की ओपीडी।

क्षेत्र के ग्राम अगवानपुर नवल सुरजपुर व तोहफा में काफी समय से कोई चिकित्सक तैनात नहीं है अगवानपुर पर तैनात डॉ रवि जैन सीएचसी परीक्षितगढ़ पर ट्रांसफर कर दिया गया है तोहफा पुर में तैनात डॉ मनोज कुमार व  नवल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉ अजीत का शासन ने ट्रांसफर कर दिया है जिसके बाद अगवानपुर व नवलपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मेसिस्ट आशीष चौधरी व रामगोपाल मरीजों की उपचार कर रहे तोहफापुर पर तैनात फार्मासिस्ट शाहिद का ट्रांसफर  परीक्षितगढ़ सीएचसी पर कर दिया गया है सीएमओ अखिलेश मोहन ने चिकित्सको की कमी को देखते हुए आरबीएस के टीम में शामिल चिकित्सको सप्ताह में तीन दिन तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 2 घंटे ओपीडी करने के आदेश दिए हुए जिसके चलते शुक्रवार को डॉक्टर लता स्टाफ नर्स शालिनी चौधरी ने अगवानपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर 40 मरीजों की जांच कर उपचार किया साथ ही उन्हें गर्भवती व बच्चों एवं कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया अस्पताल में पहुंचे मरीजों को मास्क लगाने के फायदे बताते हुए लगाने के लिए प्रेरित किया साथ ही किशोरवस्था में होने वाली  व  मौसमी बीमारियों के प्रति भी जागरूक कर  अपने घरों व गलियों में स्वच्छता रखने के लाभ बताएं ।
बीपीएम इकरार अहमद ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर उप केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया जाए जिसके तहत आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अगवानपुर का निरीक्षण किया गया जिसमें दवाओं की उपलब्धता साफ सफाई इमरजेंसी सेवाओं आयुष्मान गोल्डन कार्ड आदि का निरीक्षण किया गया।