सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत ट्रैक्टर ट्राली एवं अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का चला विशेष अभियान
भदोही 9 जनवरी 2023 / सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश के क्रम में ट्रैक्टर ट्राली एवं अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें 100 से अधिक वाहनों पर लगवाए गए। अभियान में परिवहन विभाग की टीम, एआरटीओ प्रवर्तन शारदा मिश्रा एआरटीओ प्रवर्तन शारदा मिश्रा, ट्रेफिक इंस्पेक्टर शशीकांत उपस्थित रहे शामिल रहे।
इसी दौरान चालकों को इकट्ठा कर सड़क सुरक्षा के उपायों पर एवं छोटी-छोटी सावधानियों के लिए जागरूक किया गया एवं उनके मध्य हैंडबिल्स का वितरण किया गया।