दस हजार रुपए का इनामी गौकशी का शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

 थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की चेकिंग के दौरान मुठभेड में एक बदमाश (शाह आलम पुत्र जान मोहम्मद) को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है।

 जिसके कब्जे से अवैध असलहा मय खोखा/जिंदा कारतूस* व बिना नम्बर स्पलेंडर बाइक बरामद हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त 10000/-रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी है जो थाना धौलाना से गोकशी के अभियोग में वांछित चल रहा था।
 गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो थाना पिलखुवा का एचएस है जिस पर जनपद हापुड़,गौतमबुद्ध नगर में लूट/हत्या/गोकशी आदि के करीब दो दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस सम्बंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह  के द्वारा दी गई जानकारी