ध्वजारोहण कर सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर मंत्री दिनेश खटीक ने मूर्ति पर किया माल्यार्पण।

ध्वजारोहण कर सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर मंत्री दिनेश खटीक ने मूर्ति पर किया माल्यार्पण।

इसरार अंसारी

 मवाना । सोमवार को भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी व आजाद हिंद फौज के जनक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 126वी जयंती के अवसर पर मवाना नगर में विशाल रैली निकाली गई जिसमें मान्यता प्राप्त विद्यालयों के नन्हें मुन्ने छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर भारत माता की जय,वंदे मातरम के नारों से नगर गुंजायमान हो गया इस दौरान हस्तिनापुर विधायक एवं राज्यमंत्री दिनेश खटीक पालिका पूर्व चेयरमैन मोहम्मद अय्यूब भूपेंद्र त्यागी एसडीएम अखिलेश यादव तथा नगर के गणमान्य लोगों में नगर के सुभाष चौक पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया गया। बता दें कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर नगर के मान्यता प्राप्त विद्यालय संघ द्वारा तहसील रोड़ स्थित नगरपालिका के मैदान से करीब एक दर्जन विद्यालयों के छात्र-छात्रा इकट्ठे हुए। जहां से रैली के रूप में थाना तिराहा,सुभाष बाजार,सब्जी मंडी तिराहा, डॉ खलील चौक, खतोलिया चौक आदि स्थानों से होते हुए सुभाष चौक पर इकट्ठा हुए। जहां उत्तर प्रदेश सरकार के बाढ़ नियंत्रण एवं जल शक्ति राज्य मंत्री व हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश खटीक ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस दौरान राष्ट्रगान पर सभी अतिथि वह स्कूली छात्र छात्राएं सावधान की मुद्रा में नजर आए स्कूली छात्र छात्राओं ने भारत माता की जय वंदे मातरम आदि नारे भी लगाए। इस दौरान सभी को संबोधित करते हुए मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी तथा आजादी का एक नारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा भी जारी किया था। मंत्री ने आगे कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने बचपन से ही भारत माता की सेवा की शपथ ली थी तथा देश को आजाद कराने में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस दौरान आर यू पब्लिक स्कूल, दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल, बाल भारती पब्लिक स्कूल, आदर्श बाल विद्या मंदिर, सर सैयद मेमोरियल स्कूल, ए एस इंटर कॉलेज के छात्र छात्रा मोजूद रहे। इस दौरान दिनेश खटीक,एसडीएम अखिलेश पूर्व पालिका अध्यक्ष मोहम्मद अय्युब सौरभ शर्मा,निपुण चौहान,नरेशबाला खटीक, सोराज सिंह,भूपेंद्र त्यागी,आदित्य गोयल,भव्य राजवंशी,राजेश अग्रवाल,रवि मलिक,मनीष शर्मा,राहुल राज,विनय दुबलिश,थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक मोजूद रहे।