चित्रकूट-समाज में करें बेटियों का सम्मान - अविनाश चन्द्र द्विवेदी।
चित्रकूट: राष्ट्रीय स्वास्थ्यस्थ्य मिशन के तहत समसामायिक स्वास्थ्य संगोष्ठी एवं स्वास्थ्य मेला का आयोजन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कटिया मऊ में सरस्वती पूजा के साथ हुआ।
मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि समाज को विकसित करने के लिए बेटियों की अहम भूमिका होती है। स्वास्थ्य विभाग ने समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराएं, विद्यालय के व्यवस्थाक बेटियों के खान पान व शिक्षा पर विशेष ध्यान दें ताकि बेटियां आगे आकर समाज को नई दिशा दे। समाज में बेटियों का सम्मान करें। इस अवसर पर मानिकपुर विधायक ने छात्राओं पुरस्कार वितरित किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ भूपेश द्विवेदी ने कहा कि विद्यालय की छात्राओं का समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायेगा। मऊ नगर पंचायत अध्यक्ष अमित द्विवेदी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊ में महिला डाक्टर नियुक्त करने की मांग की। सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रभारी डाॅ हारून ने आभर व्यक्त किया।
इस मौके पर विद्यालय वार्डन अर्चना सिंह, स्वेता चैधरी, ज्योति वर्मा, मीना देवी आदि मौजूद रहे।