चित्रकूट-पीताम्बरा माई की नगरी होते हुए गालव ऋषि की तपोभूमि ग्वालियर पहुंची एनआरआई की ऑटो रिक्शा रन।
- ऑटो रिक्शा रन यात्रा का दतिया के ग्राम भरसुला में ढ़ोल नगाड़ों एवं आतिशवाजी से हुआ जोरदार स्वागत
चित्रकूट: दीनदयाल शोध संस्थान एवं सेवा इंटरनेशनल यूके के द्वारा आयोजित ऑटो रिक्शा रन तीसरे दिन ग्वालियर पहुंची। गुरुवार को प्रातः आटो रिक्शा रन के सभी प्रवासी भारतीय झांसी से रवाना होकर पीताम्बरा माई की नगरी होते हुए गालव ऋषि की तपोभूमि ग्वालियर पहुंचे।
झांसी महानगर में रिक्शा रन के प्रवासी भारतीयों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। स्थानीय लोगों ने फूलों की वर्षा, माला के साथ स्वागत किया। इसमें झांसी महानगर के जनप्रतिनिधियों सहित विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता स्वागत में उपस्थित थे। भ्रमण से पूर्व सभी ने रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये, लगभग 400 कार्यकर्ता यहां पर उपस्थित रहे। जब एनआरआई झांसी के किले पर पहुंचे वहां पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी का स्वागत किया गया। इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने झांसी के किले का भ्रमण किया साथ-साथ रात्रि में होने वाले लाइट एंड साउंड शो को भी देखा। यात्रा में प्रमुख रूप से अभय महाजन संगठन सचिव दीनदयाल शोध संस्थान, प्रो मुकेश पांडेय कुलपति बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झासी, प्रो एके सिंह, कुलपति केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी, प्रो एसके चतुर्वेदी डायरेक्टर रिसर्च केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी, प्रो एनसी गौतम पूर्व कुलपति महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, राम सिंह परिहार वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी झांसी, ओम बिहारी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, प्रकाश कुशवाहा विकासखंड मंत्री, ओमप्रकाश पाठक, केएम पांडेय, शैलेंद्र पाठक एमपी टूरिस्ट चित्रकूट, ओमप्रकाश पाठक यूपीटी टूरिस्ट झांसी, डॉ अश्विनी अवस्थी भारतीय जनता पार्टी महामंत्री चित्रकूट, डीआरआई के कौशल त्रिवेदी, निखिल मिश्रा, शशीकांत पांडेय, डॉ अशोक तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर झांसी से दतिया, ग्वालियर के लिए रवानगी दी गई।
तीसरे दिन की रिक्शा रन यात्रा दतिया के ग्राम भरसुला में पहुंची। वहाँ कार्यक्रम के दौरान सरस्वती जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन किया गया। बच्चों को राम-सीता-लक्ष्मण की झांकी भी बनाई गई थी। वहां पर ग्रामीण जनों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा स्वागत किया गया। लगभग एक हजार ग्राम वासी स्वागत के लिए उपस्थित थे। यहां पर प्रमुख रूप से देवेंद्र रावत ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष, महेश तिवारी ग्राम विकास समिति के सचिव, मलखान सिंह परिहार सरपंच भरसुला, राम बटोली जिला पंचायत सचिव दतिया, मेघाराम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रामनिवास रावत, इंदरगढ़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह, टी आई संजीवन, ए एस आई फतेह सिंह गुर्जर थाना इंदरगढ़, तहसीलदार वीर सिंह आवासीया इंदरगढ़, रामखेलावन एवं जिले के स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, बैंक आदि विभागों के पदाधिकारी एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। यह संपूर्ण तैयारी जैसे ही जानकारी मिली गांव के लोगों एवं जिले के पदाधिकारीगण द्वारा लगभग चार दिन पूर्व से प्रारंभ कर दी गई थी।