चित्रकूट-अपर एसपी ने की बैंक एवं वित्तीय संस्थानों की जांच।

चित्रकूट-अपर एसपी ने की बैंक एवं वित्तीय संस्थानों की जांच।

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने सोमवार को कोतवाली कर्वी अंतर्गत बैंक, वित्तीय संस्थानों की जांच की। 

    अपर पुलिस अधीक्षक ने जांच के दौरान बैंक सुरक्षा रजिस्टर को चेक किया। उन्होंने डियूटी में लगे पुलिसकर्मियों को सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही सतर्कतापूर्वक डियूटी करने के लिए बताया। उन्होंने बैंक में लगे अलार्म, सायरन, सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया। साथ ही शाखा प्रबंधकों से सुरक्षा सम्बन्धी वार्ता की। इस दौरान परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की गयी।