चित्रकूट-जिलाधिकारी ने की आईजीआरएस पोर्टल निस्तारण सम्बन्धी समीक्षा बैठक।
चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में मंगलवार को आईजीआरएस पोर्टल पर संदर्भो का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक जिला कलेक्टरेट सभागार में हुई।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आई जी आर एस पोर्टल पर कोई भी शिकायत पत्र डिफालटर न होने पाये। शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करते हुए अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से वार्ता कर सहमति प्राप्त करेगे। उन्होने बताया कि आख्या में आपत्ति लगाये जाने के सम्बन्ध में अधीनस्थ अधिकारी से प्राप्त आख्या पर उच्चाधिकारी द्वारा मात्र एक बार ही आपत्ति लगायी जा सकेगी। आपत्ति लगाए जाने के बाद अधीनस्थ अधिकारी को पुनः आख्या लगाए जाने के लिए 7 दिवस उपलब्ध होगे, जिसके बाद सन्दर्भ को डिफाल्टर की श्रेणी में गिना जायेगा। अपलोड की गयी आख्या के असंतोषजनक होने की स्थिति में अधीनस्थ अधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिए पत्र जारी किया जायेगा। अधीनस्थ अधिकारी से अन्य मामलों में संशोधन आख्या प्राप्त कर पोर्टल पर अपलोड की जायेगी। इस प्रकार से उच्च स्तर से पुनः संशोधित आख्या अपलोड किये जाने पर अधीनस्थ अधिकारी को उक्त सन्दर्भ में सी श्रेणी प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि श्रेणीकरण किये जाने के सम्बन्ध में यदि कोई सन्दर्भ पुनर्जीवित किया जाता है तो इस सन्दर्भ में नयी टाइमलाईन बनायी जायेगी। साथ ही सन्दर्भ के पुनः निस्तारण के लिए 7 दिवस दिये जायेगे। सात दिवस में आख्या पुनः अपलोड नही किया जाने पर सन्दर्भ डिलाल्टर में माना जायेगा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आख्या पठनीय नहीं होती है, उसमें भी सुधार कराएं। उन्होंने अपर जिला अधिकारी को निर्देशित किया कि जिनकी स्पेशल क्लोज जीरो हो, उनको कारण बताओं नोटिस जारी करें। उन्होंने कहा कि ऑपरेटर के भरोसे न रहे स्वयं देखें, कार्यवाही विभाग अध्यक्ष के ऊपर होगी ऑपरेटर पर नहीं। आप लोग अपनी क्षमता का प्रयोग कर इसका निस्तारण कराए। उन्होंने कहा कि भौतिक सत्यापन को सही समय से निस्तारण कराएं।
इस मौके पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ यादव, मानिकपुर रामजन्म यादव, मऊ राकेश कुमार पाठक, राजापुर प्रमोद कुमार झा, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, अपर उप जिलाधिकारी न्यायिक मोहम्मद जसीम अहमद, अपर उप जिलाधिकारी पंकज वर्मा आदि मौजूद रहे।