चित्रकूट-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने जानी बंदियों की समस्याएं।
चित्रकूट: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में मंगलवार को जिला कारागार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज फर्रूख इनाम सिद्दीकी ने जिला कारागार का निरीक्षण भी किया।
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त कार्ययोजना एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष जिला जज विकास कुमार प्रथम के निर्देश पर मंगलवार को जिला कारागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज फर्रूख इनाम सिद्दीकी ने बंदियों को निशुल्क विधिक सहायता के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही जिन बंदियों के पास निजी अधिवक्ता नहीं है, उन बंदियों को निशुल्क अधिवक्ता दिलाए जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। ऐसे बन्दी जिनकी जमानत हो चुकी है, किन्तु रिहाई नहीं हो पाई है। ऐसे बंदियों को चिन्हित कर उनकी शीघ्र रिहाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जेल पैरालिगल वालेन्टियर को बंदियों से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उचित कार्यवाही किए जाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पास जेलर के जरिए भेजने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जेल अधीक्षक शशांक पाण्डेय, जेलर संतोष कुमार वर्मा, उप कारापाल चितरंजन श्रीवास्तव, बृज किशोरी, चिकित्सक व जेल सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।