चित्रकूट-स्वच्छता मिशन को सफल बनायेगें युवा‐- शिवा कुमार।

चित्रकूट-स्वच्छता मिशन को सफल बनायेगें युवा‐- शिवा कुमार।

चित्रकूट: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को जागरूक करते जिला कार्यक्रम प्रबन्धक शिवा कुमार ने कहा कि युवा ही स्वच्छता मिशन को साकार करने में अहम भूमिका निभा सकते है और इस कार्य में युवाओं आगे आना चाहिए। आज पालीथिन प्लास्टिक अपने देश की बहुत बडी समस्या बनती जा रही है। जिससे नपटने के लिए देश के हर नागरिको का सहयोग महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अगर अपने घरों और दुकानों पर कूडा रखने के लिए दो अलग-अलग डिब्बे या बाल्टी का प्रयोग करें। जिसमें एक डिब्बे या बाल्टी में गीला कूडा रखें और दूसरे में सुखा कूडा रखें , जिससे जब सफाई कर्मचारी आपके यहां पहुंचे तो उन्हें सुखा कूडा अलग और गीला कूडा अलग दें। जिसका निस्तारण करने के लिए शासन में जिले के हर नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में एमआरएफ केंद्र स्थापित किया है। इस तरह से हम निश्चित रूप से इस स्वच्छता मिशन कार्यक्रम को सफल बनाते हुए अपने गांव नगर शहर सबको स्वच्छ बना सकते हैं। इस कार्यक्रम में अपने गांव नगर और शहर को स्वच्छ रखने के लिए छात्राओं को शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शशि कला, प्रवक्ता नीलम, प्रज्ञा पाठक, विनीता, रानी गुप्ता, रंजन गर्ग, रितु द्विवेदी, शोभा देवी, शालिनी श्रीवास्तव, प्रियांशी गुप्ता आदि मौजूद रहे।