चित्रकूट-महिला सम्बन्धी मामलों पर कराएं त्वरित कार्यवाही - डीएम।
चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में अभियोजन, कानून व्यवस्था एवं होली के सम्बन्ध में बैठक कलेक्टरेेट सभागार में हुई। बैठक में एससी एसटी एक्ट, गैंगस्टर, महिलाओं व बच्चों के प्रति अपराध, दहेज उत्पीड़न, पास्को, अधीनस्थ न्यायालय, अन्य न्यायालय, तामिला, गवाहों की स्थिति, जमानत, एनबीब्ल्यू आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने शासकीय अधिवक्ताओं से कहा कि न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए आरोपियों के विरुद्ध तत्काल वारंट निर्गत कराया जाए ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में अराजक तत्वों द्वारा दखलंअदाजी न हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जांच अधिकारी और सम्बन्धितों की गवाही कराई जाए। गवाही न होने पर इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराई जाए ताकि उनकी गवाही कराकर आरोपियों को सजा दिलाई जा सके। उन्होंने शासकीय अधिवक्ताओं से कहा कि चुनाव आयोग का सख्त निर्देश है कि जितने भी पेडेनेंसी है न्यायालय के निर्गत सम्मन थानों के माध्यम से तामिला कराया जाए। साथ ही महिला सम्बन्धी मामलों पर त्वरित कार्यवाही कराई जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सम्मन, वारंट चुनाव आयोग द्वारा मांगा गया है, इस पर गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि चुनाव हनक से होता है। उन्होंने कहा कि जो असलहा जमा नहीं हुए हैं, उन्हें होली से पहले लगभग 80 प्रतिशत जमा कराएं।
जिलाधिकारी ने होली की तैयारी के सम्बन्ध में तहसील वार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि होलिका दहन स्थलों पर अगर तार लटक रहे हैं, उसे अधिशासी अभियंता विद्युत से समन्वय बनाकर सही कराएं। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि लेखपालों से सर्वे करा कर अभियान चलाकर स्थलों का निरीक्षण करें। साथ ही आयोजकों के नाम भी सूचीबद्ध करें। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी से तैयारीयों के बारे में जानकारी ली एवं निर्देशित किया कि दबिश देकर शराब बनाने वाले को पकड़े किसी भी प्रकार की अवैध शराब नहीं बनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव व होली को दृष्टिगत देखते हुए अधिक से अधिक छापामारी करें। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकार से समन्वय बनाकर फील्ड में भ्रमण करें। जिलाधिकारी ने चुनाव व होली के पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए हर थाने पर शान्ति समिति की बैठक करें। उन्होंने कहा कि अवैध शराब से कोई घटना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समय से असलहों को भी जमा कराए। उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर जो 12 चैकिया बनानी है, वहां पर सीसीटीवी कैमरा भी लगवाएं। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि जो स्कूल फोर्स के लिए अधिकृत किए गए हैं, वहां पर शौचालय, पानी व अन्य सुविधाओं की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर सौरव यादव, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर पंकज वर्मा, मऊ राकेश पाठक, जिला विद्यालय निरीक्षक एस के मिश्रा आदि मौजूद रहे।