चित्रकूट / पहाड़ी : ब्लाक पहाड़ी के बक्टा खुर्द गांव मे भैरव बाबा सेवा समिति ने सोमवार को टाॅपर छात्र छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया

चित्रकूट / पहाड़ी : ब्लाक पहाड़ी के बक्टा खुर्द गांव मे भैरव बाबा सेवा समिति ने सोमवार को टाॅपर छात्र छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया

टापर क्षात्र क्षात्राओ को श्री भैरव बाबा सेवा समिति द्वारा किया गया सम्मानित।

टॉपर छात्रों को साइकिल शील्ड किताबें एवं मैडल से किया गया सम्मानित।

भैरव सेवा समिति की संरक्षक दिव्या त्रिपाठी ने कहा कि यह जिले का अंतिम गांव कहा जाता है जहाँ इस समिति के द्वारा सरकारी प्राथमिक विद्यालय के छात्र – छात्राओं को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया जा रहा है जिससे अन्य सभी बच्चों मे पठन-पाठन के प्रति उत्साह जगेगा , ऐसे कार्य राष्ट्र निर्माण मे मील का पत्थर साबित होते हैं।

मुख्य अतिथि रवि सिंह बघेल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को पढ़ाई करने की ऊर्जा मिलती है साथ ही अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने मे रूचि लेगा।

विशिष्ट अतिथि के रूप मे मौजूद तृप्ति तिवारी ने बच्चों और अन्य अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य मे भी सम्मान समारोह आयोजित होता रहे जिससे सभी बच्चों मे शिक्षा के प्रति ललक बनी रहेगी। विनीता द्विवेदी ने नारी शक्ति का वर्णन करते हुए कहा कि नारी समाज उत्थान मे विशेष योगदान हमेशा से देती रही है और गांव की बेटियां पढ़ लिखकर नाम रोशन करें इस उम्मीद से यह कार्यक्रम प्रेरणास्रोत बनेगा।

भैरव बाबा सेवा समिति के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह बघेल ने कहा कि सेवा समिति का एकमात्र उद्देश्य शिक्षा की अलख जगाए रखना है और ग्रामीण छात्र – छात्राओं को सम्मानित करने से यह अलख निरंतर दीप की भांति प्रज्वलित रहे , कार्यक्रम मे मौजूद साधना सिंह ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक एवं संगीत कार्यक्रम की सराहना की।

इस सम्मान समारोह मे टाप करने वाली बेटियों को साइकिल एवं बेटों को भी साइकिल प्रदान की गई जिसमे दो प्राथमिक विद्यालय बक्टा खुर्द और हस्ता के दो छात्र – छात्रा को कुल 4 साइकिल सम्मान सहित दी गई।

अन्य छात्रों को सील्ड एवं मेडल आदि देकर सम्मानित किया गया जिसमे एक छात्रा सौ प्रतिशत अटेंडेंस के लिए भी सम्मानित हुई तो कुल मिलाकर सम्मान समारोह मे उल्लासपूर्ण माहौल रहा जिसमे विभिन्न समाजसेवी एवं संस्था के अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह , उपाध्यक्ष और युवा समाजसेवी सत्यवीर सिंह सहित सैकड़ों गांव वाले मौजूद रहे। अंत मे संस्था के संस्थापक अध्यक्ष ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम मे सौ प्रतिशत अटेंडेंस दर्ज करने वाली छात्रा चर्चा का विषय बन गई कि यह सबसे बड़ी बात है। लोग उस छात्रा को देखकर खुश होते नजर आए।

 श्री जय भैरव बाबा सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष श्री आनंद सिंह जी व उनकी सिमित के पदाधिकारियों द्वारा बक्टा खुर्द में टापर छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया बच्चों को सायकिल शील्ड किताबें वह मेडल देकर सम्मानित किया गया।

आयोजन में मुख्य अतिथि रवि सिंह बघेल जिला अध्यक्ष हिन्दू महासंघ चित्रकूट ।विशिष्ट अतिथि दिव्या त्रिपाठी जिला अध्यक्ष भाजपा संरक्षक भैरव बाबा सेवा समिति तथा तृप्ति तिवारी जिला अध्यक्ष हिन्दू महासंघ,  सुरेश सिंह बघेल जिला अध्यक्ष श्री जय भैरव बाबा सेवा समिति व साधना सिंह जिला अध्यक्ष यूनियन संघ भाजपा। विनीता द्विवेदी जिला महामंत्री भाजपा जिला प्रभारी बाबा सेवा समिति व सत्यवीर सिंह जिला महामंत्री विश्व हिन्दू महासंघ सत्येन्द्र मिश्रा सगवारा श्री कृष्ण शंकर प्रताप सिंह लोहदा सौरभ द्विवेदी जी पत्रकार फुल स्टॉप वह नत्थू प्रसाद पाण्डेय प्रबंधक तुलसी इंटर कॉलेज राजापुर वह चंद्रभान सिंहजी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत श्री भैरव बाबा जी की पूजा व द्वीप प्रज्जविलत करके किया गया।