चित्रकूट-25 अगस्त को धर्मनगरी चित्रकूट में होगा देवदूत वानर सेना का वृहद सम्मेलन।
धर्मनगरी में होगा देवदूत वानर सेना का वृहद सम्मेलन
गरीबों की मदद में हमेशा तत्पर रहती है 'देवदूत वानर सेना'
चित्रकूट। धर्मनगरी में आगामी 25 अगस्त को आयोजित देवतूत वानर सेना के सम्मेलन की तैयारियों को लेकर जिले की वानर सेना की टीम गांव गांव बैठक कर वानर सेना द्वारा किए जाने वाले नेक कार्यों के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया जा रहा है। साथ ही लोगों से इस सम्मेलन में अधिक अधिक संख्या में समलित होने के लिए अपील की जा रही है।
वानर सेना के जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन प्रताप सिंह ने बताया कि आज के वक्त जब ज्यादातर लोग सिर्फ अपने या परिवार के बारे मे सोचते हैं तब कई लोग ऐसे भी हैं जो समाज के लोगों के लिए दिन रात जुटे हैं। इन्हीं में शामिल है 'देवदूत वानर सेना।' एक ऐसी सेना जिसका हर वॉलंटियर सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए जीता है।
जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह ने बताया कि हर समाज के गरीब,असहाय,पीड़ितों एवं वंचितों को हर संभव मदद के लिए हमेशा वानर सेना तत्पर रहती है। 25 अगस्त को होने वाले सम्मेलन को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले की पूरी वानर टीम द्वारा कुसेली, सरधुवा, महुवागांव,अर्की,कलवलिया, सुरसेन सहित दर्जनों गांवों में बैठक कर जन जन को विस्तार से जानकारी दी जा रही है।इसके अलावा लोगों को सम्मेलन में भाग लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
वनरसेना की टीम द्वारा युवाओं के साथ भी मीटिंग की गई।जिसमें देवदूत वानर सेना के कार्य और कार्य शैली को लेकर जानकारी दी गई। इस दौरान इस कार्य की सराहना करते हुए युवाओं ने वानर सेना से जुड़ने के लिए उत्सुकता दिखाई। जिलाउपाध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ रामदत्त पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष विजयबहदुर सिंह,विवेक तिवारी, जिला संयोजक सत्यवीर सिंह,पूर्व प्रधान अजय सिंह, अवधराज सिंह, शक्ति सिंह, विक्रम , कामेंद्र, पंचायत मित्र कामता द्विवेदी, अभिषेक यादव, लक्षन निषाद, अर्जुन, अंशू, पीयूष, ऋषि, मुलायम सिंह व घनश्याम सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।