चित्रकूट-रजत जयंती स्थापना दिवस पर हुआ शिक्षकों का सम्मान।
पहाडी, चित्रकूट: रजत जयंती स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्व रघुवीर प्रसाद इण्टर कॉलिज पहाडी में वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान कर स्थापना दिवस मनाया गया। स्व रघुवीर प्रसाद इण्टर कॉलिज पहाडी की 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में स्ववित्तपोषित माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों को अंग वस्त्र एवं बैग देकर सम्मानित किया गया। साथ ही छात्राओं द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक एमएलसी बाबूलाल तिवारी व अशोक कुमार राठौर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल भाई ने किया। विद्यालय के मेरिट में हाई स्कूल, इण्टरमीडिएट 2022-23 व 23-24 की छात्रा पूजा, अंशू, मीना व श्रद्धा मिश्रा को सायकिल देकर प्रोत्साहित किया गया। वही रामली, कैरी, अनीता यादव व रंजन को दीवाल घडी दी गई।
शिक्षक एमएलसी बाबूलाल तिवारी ने कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र का इकलौता बालिका विद्यालय है। इसके खुलने से आसपास के बालिकाओं को शिक्षा मिल रही है, जो अभिभावक बालिकाओं को बालकों के विद्यालय में नहीं भेज पाते थे। वह बालिकाओं की शिक्षा विद्यालय खुलने से सुलभ हो गई है। प्रबंधक प्रेम नारायण गुप्ता ने कहा कि सन 2000 के पहले सत्र में हमारे विद्यालय में मात्र छह बालिका का प्रवेश हुआ था, लेकिन लेकिन 2024-25 के सत्र में छात्र संख्या 863 है। इन वर्षों में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों ने मेहनत करके संख्या को यहां तक पहुंचाया है। प्रधानाध्यापिका बंदना गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर प्रबंध समिति के रमेश कश्यप, जेपी इण्टर कॉलिज के प्रबंधक जेपी मिश्रा, जेएम बालिका के प्रबंधक जगमोहन सिंह, जनसेवा इण्टर कॉलिज कर्वी के पूर्व प्रवक्ता हनुमान प्रसाद शुक्ला, बालिका इण्टर कॉलिज मऊ के भुवनेश्वर मिश्रा, शांति देवी इण्टर कॉलिज के प्रधानाचार्य शिवबरन त्रिपाठी, जगदीश गौतम, तेज प्रकाश चतुर्वेदी, वरिष्ठ प्रवक्ता राजकरन गुप्ता, सहायक अध्यापक रजनी देवी, सुधांशु सिंह, रावेंद्र प्रताप सिंह, राजेश कुमार, पवन यादव, सलोनी त्रिपाठी, साधना यादव, अंजू नामदेव, दीक्षिका श्रीवास्तव, अनुराधा गुप्ता, तनु त्रिपाठी, आरती आदि मौजूद रहे।