तुलसी स्मारक सभा के सदस्य ने की निर्माण कार्य रोकवाने की मांग।

तुलसी स्मारक सभा के सदस्य ने की निर्माण कार्य रोकवाने की मांग।

- डीएम को सौंपा पत्र

चित्रकूट: तुलसी स्मारक सभा के सदस्य डाॅ अश्वनी अवस्थी ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि वर्तमान समय में जिला मुख्यालय कर्वी स्थित नजूल भू खण्ड तुलसी स्मारक सभाा कर्वी के नाम से पट्टा आवंटित है। जिसकी सोसाइटी पंजीयन नवीनीकरण 2025 तक है। राजस्व अभिलेखों में दर्ज नजूल भू खण्ड तुलसी स्मारक सभा कर्वी के नाम शासन द्वारा वर्ष 1915 से निरंतर पट्टे पर आवंटित है। जिसका नवीनीकरण समय-समय पर तुलसी स्मारक सभा के नाम निरंतर समय पर हो रहा है। इसके बावजूद इस जमीन पर नगर पालिका परिषद द्वारा अवैध रूप से कार्यालय निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है और भ्रामक रूप से प्रचार किया जा रहा है कि शासन से स्मारक सभा का आवंटन निरस्त करके यह भूमि पालिका के कार्यालय निर्माण के लिए आवंटित की जा चुकी है। जबकि स्मारक सभा के नाम आवंटित भूमि के पट्टी की अवधि समाप्त होने के बाद नगर पालिका कार्यालय निर्माण के लिए फ्री होल्ड कराने के बाद ही निर्माण कार्य करना चाहिए था, किन्तु नगर पालिका द्वारा स्मारक सभा की भूमि पर अवैध कब्जा करके बिना फ्री होल्ड कराए शासन की नजूल नीति के विरूद्ध राजस्व को हानि पहुंचाकर अवैध कब्जे के माध्यम से निर्माण किया जा रहा है। पत्र में अवैध कब्जे पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गयी है।