डीएम व एसपी ने किया उर्वरक वितरण केंद्रों का निरक्षण।
चित्रकूट ब्यूरो: जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को जनपद में डीएपी एवं फास्फोरसयुक्त खाद वितरण को पारदर्शिता से कराने के उद्देश्य से उर्वरक वितरण केंद्रों का भ्रमण कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मण्डी परिसर कर्वी स्थित आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र का निरीक्षण करते हुए सहकारिता विभाग, पीसीएफ व कृषि विभाग के अधिकारियों को आवश्यकतानुसार डीएपी प्रेषण व वितरण कराने के निर्देश दिए। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति कर्वी का औचक निरीक्षण किया। जहां खाद क्रय करने वाले किसानों से कहा कि जिन सहकारी समितियों खाद का वितरण किया जा रहा है, वहां पर आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज ले जाकर खाद प्राप्त कर सकते हैं। सभी समितियां पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अभी 775 मैट्रिक टन डीएपी बफर गोदाम में उपलब्ध है। जिसे 18 सहकारी समितियों को प्रेषित कर दिया गया है। बताया कि जिले की नादिन कुर्मियांन, छिबो, रामपुर बाधी, बरगढ़, गाहूर, बियावल, बिहरवा, बरद्वारा, सरधुवा, सरैया, ऊंचाडीह, चकौध, बरवारा, पीसीएफ केंद्र मंडी, खोह, पहाड़ी, डीसीएफ भंवरी और पीसीएफ राजापुर सहकारी समितियों में 23 अक्टूबर से खाद वितरण शुरु हो जाएगा। इन केंद्रों में बुधवार तक 500 बोरी प्रति केंद्र डीएपी उपलब्ध हो जाएगी। जहां से किसान अपना आधार और भूमि अभिलेख दिखाकर डीएपी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उर्वरक वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता व शिकायत की स्थिति में कंट्रोल रूम के 8765473613 व 8737991456 पर संपर्क किया जा सकता है।
ये भी पढे
घर में घुसकर की महिला से जबरदस्ती, विरोध पर दी खौफनाक सजा; काश पति ने पहले उठाया होता कदम
ये भी पढे
नोएडा मेट्रो का दिवाली धमाका: यात्रियों के लिए खास सुविधा
ये भी पढे
करवाचौथ पर नवविहिता ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत
ये भी पढे
104 लोगों पर FIR, 44 गिरफ्तार उपद्रवी, पुलिस ने ऑफिस में हंगामा करने वालों पर किया एक्शन शुरू -
ये भी पढे
बहराइच: गैंगस्टर बनने की राह पर चला धर्मराज, डॉक्टर बन सकता था
ये भी पढे