सहमति पत्र के बावजूद जमीन न लिए जाने से किसान परेशान।

सहमति पत्र के बावजूद जमीन न लिए जाने से किसान परेशान।

चित्रकूट ब्यूरो: सदर तहसील के बनाड़ी गांव के निवासी सुरेन्द्र सिंह, चुनकावन सिंह, राजकुमार, जगमोहन, धर्मपाल आदि ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि उन लोगों की जमीन विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग तीन साल पहले 35 लाख रुपये प्रति बीघे की दर से लेने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवा लिए गए थे। साथ ही कहा गया था कि एक साल के अंदर सभी किसानों की जमीनों की रजिस्ट्री करा ली जाएगी। जिसके चलते सभी किसानों ने अपनी जमीन के बदले दूसरी जगर पर जमीन लेने के लिए अन्य भूस्वामियों को बयाने के रूप में पैसे भी दे दिए, किंतु अब तक विकास प्राधिकरण द्वारा जमीन न लेने के कारण उन लोगों के पैसे भी डूब गए। इसके अलावा अब वहां की जमीनों को 55 लाख रूपये प्रति हेक्टेयर से चार गुना अर्थात 39 लाख रूपये प्रति बीघा की दर से लिया गया है। ऐसे में वर्तमान मूल्य के आधार पर उन लोगों की जमीन विकास प्राधिकरण द्वारा ले ली जाए। ऐसा न होने पर उन लोगों का सहमति पत्र रद्द करा दिया जाए। 

ये भी पढे 

घर में घुसकर की महिला से जबरदस्ती, विरोध पर दी खौफनाक सजा; काश पति ने पहले उठाया होता कदम

ये भी पढे 

नोएडा मेट्रो का दिवाली धमाका: यात्रियों के लिए खास सुविधा

ये भी पढे 

करवाचौथ पर नवविहिता ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत

ये भी पढे 

104 लोगों पर FIR, 44 गिरफ्तार उपद्रवी, पुलिस ने ऑफिस में हंगामा करने वालों पर किया एक्शन शुरू -

ये भी पढे 

बहराइच: गैंगस्टर बनने की राह पर चला धर्मराज, डॉक्टर बन सकता था

ये भी पढे 

 मलबे में दबे लोगों की आवाजें सुनकर मदद के लिए दौड़े लोग