बस्ती के अंदर नहीं लगनी चाहिए पटाखों की दुकाने- एसडीएम।
- बैठक में दिए निर्देश
मऊ, चित्रकूट: दीपावली के अवसर पर होने वाली आतिशबाजी को लेकर मऊ के उपजिलाधिकारी सौरभ यादव और पुलिस क्षेत्राधिकारी जयकरण सिंह ने क्षेत्र के तीनों थाना प्रभारियों के साथ गुरुवार को बैठक की। जिसमें पटाखा विक्रेताओं को निर्धारित स्थानों पर ही दुकान लगाने के निर्देश दिए गए।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी हालत में बस्ती के अंदर पटाखे की दुकान नहीं लगेंगी। इसके लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा जगह का निर्धारण कर दिया गया है। चिन्हित स्थानों में ही पटाखे की दुकान लगाई जाएगी। इसके अलावा नगर पंचायत द्वारा पूरे मऊ कस्बे में बेहतरीन सफाई व्यवस्था करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। पटाखा विक्रेताओं के लिए निर्देश दिए गए कि दुकानों के समीप टंकी में पानी और बोरियों में बालू भरकर रखेंगे। कहा कि शासन के नियमों के अनुरूप ही पटाखे की दुकान खोलेंगे। इस मौके पर मऊ थाना प्रभारी विनोद कुमार राय, रैपुरा थाना प्रभारी श्याम प्रताप पटेल, बरगढ़ थाना प्रभारी राकेश कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे।