भगवान की नगरी में काम करना सौभाग्य की बात- मनोहर।
- प्रभारी मंत्री ने ली समीक्षा बैठक
चित्रकूट ब्यूरो: उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन विभाग राज्यमंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री मनोहर लाल (मन्नू कोरी) की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्टरेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें मंत्री द्वारा एक जनपद एक उत्पाद, कृषि रक्षा रसायन, स्ट्रीट लाइट, भवन निर्माण, सड़क निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण-शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा की गई।
बैठक में मंत्री ने समीक्षा करते हुए कहा कि कुछ कमियों में सुधार किया गया है, परंतु अभी भी कुछ कमियां है, जिन्हें अगली बैठक के पहले अवश्य पूर्ण करें। पुलिस विभाग सतर्क दृष्टि रखे, कहीं पर कोई घटना नहीं होनी चाहिए। सभी विभाग अपने विभागों के कार्यों को समय से करें और आम जनमानस को योजनाओं का लाभ दें। जो अधिकारी अच्छा कार्य करेंगे, उसको प्रदेश स्तर पर सम्मानित कराया जाएगा तथा जो अधिकारी कार्यों में शिथिलता बरतेगा, उनके खिलाफ कार्यवाही कराई जाएगी। चित्रकूट धाम भगवान श्रीराम की भूमि है और भगवान की नगरी में काम करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने सहायक निबंधक सहकारी समितियों को निर्देश दिए कि सहकारी समितियों पर भेजी गई डीएपी खाद की सूची जनप्रतिनिधियों को दी जाए। जनपद में किसी भी स्तर पर खाद की कमी नहीं होनी चाहिए। जिला आबकारी अधिकारी से कहा कि गांवों में अवैध शराब बिकने की शिकायत पर अभियान चलाकर कार्यवाही करें। जिला खनिज अधिकारी से कहा कि अवैध खनन ओवरलोडिंग पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। अधिशासी अभियंता सिंचाई से कहा कि प्रत्येक दशा में 15 नवंबर तक नहरों की सिल्ट सफाई कराकर टेल तक पानी पहुंचाया जाए। लोनिवि अधिकारियों को दीपावली से पहले सड़कों के गड्ढे भरवाने के निर्देश दिए तथा मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि गड्ढा मुक्त की रिपोर्ट विभागों से लेकर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर ट्रांसफार्मर जल जाते है और जनप्रतिनिधियों द्वारा विभागीय अधिकारियों को अवगत भी करा दिया जाता है, किंतु खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाते है, ऐसे में अधीक्षण अभियंता सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही के लिए एमडी को पत्र लिखें। साथ ही एक ही स्थान पर कई वर्षों से तैनात लाइन मैन के कार्यक्षेत्र भी बदले जाएं। उन्होंने बैठक में एनएच के अधिकारियों तथा ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग न किए जाने पर इनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक से कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखी जाए और अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कराया जाएगा और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिलाया जाएगा।
बैठक में मऊ/मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, अपर उपजिलाधिकारी मोहम्मद जसीम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, उप निदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्व/प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी इन्द्र नारायण सिंह, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजदीप वर्मा सहित संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।