22 नवंबर से शुरु होगा विद्यार्थी परिषद का 70वां राष्ट्रीय अधिवेशन।

22 नवंबर से शुरु होगा विद्यार्थी परिषद का 70वां राष्ट्रीय अधिवेशन।

चित्रकूट ब्यूरो: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन इस बार गुरु गोरखनाथ की धरा गोरखपुर में आयोजित होने जा रहा है। जिसमें सम्पूर्ण भारत देश के कार्यकर्ता उपस्थित होंगे। यह अधिवेशन 22 से 24 नवंबर तक आयोजित होगा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री ‍याज्ञवल्क शुक्ला ने बताया कि यह आयोजन विद्यार्थी परिषद के द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। विद्यार्थी परिषद सन् 1949 से लगातार विद्यार्थियों के हित में कार्य करता आ रहा है। यह अधिवेशन विद्यार्थी परिषद का 70वां राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। जिसमें पूरे देश के बंधु, भगिनी, शिक्षक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहेगी। बताया कि इस बार चित्रकूट जिले के जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परिषद के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया गया। जिसके माध्यम से कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अधिवेशन के प्रति अवगत कराया गया। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में सभी विभाग के प्रोफेसर एवं विद्यार्थियों ने सहभाग किया। बताया कि देशभर से आए हुए विद्यार्थी कार्यकर्ता, शिक्षक प्रतिनिधि और विदेशी छात्र प्रतिनिधि इस अधिवेशन के लिए गोरखपुर में चार दिनों तक देश के वर्तमान शैक्षिक परिदृश और भविष्य की दिशा पर मंथन करेंगे। इस अधिवेशन के माध्यम से हमें लघु भारत का दर्शन होगा। राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की इस ध्येय यात्रा में विद्यार्थी परिषद लगातार कार्य करता चला आ रहा है।

इस मौके पर कानपुर प्रांत के प्रांत उपाध्याय डॉ पवन त्रिपाठी, पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष डॉ सुशील त्रिपाठी, जिला प्रमुख डॉ सुनीता श्रीवास्तव, संस्कृत विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ प्रमिला मिश्रा, जिला संगठन मंत्री रामजी, जिला संयोजक तेज प्रकाश, नगर सहमंत्री दुर्गेश, नगर मंत्री शिवम सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।