मुस्कान हत्याकांड का खुलासा: दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी सफलता।

मुस्कान हत्याकांड का खुलासा: दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी सफलता।

चित्रकूट: कर्वी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कसहाई में छात्रा मुस्कान की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में चित्रकूट पुलिस और एसओजी टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

15 नवंबर को ग्राम कसहाई में छात्रा की हत्या की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। विवेचना के दौरान मृतका के घर के पास नटों के डेरों में रह रहे सात वर्षीय चश्मदीद शाहीद उर्फ अब्बे के बयान ने पुलिस को अहम सुराग दिए।

शाहीद के बयान के आधार पर गुड्डु, छुटकू, इरफान (निवासी कुर्मिन का पुरवा), शरीफ उर्फ इक्यहवा (निवासी जजौली, थाना करारी) और रहीस (निवासी बहादुरपुर, थाना करारी, जिला कौशाम्बी) के नाम सामने आए। पुलिस ने इनकी तलाश में छापेमारी शुरू की और मंगलवार को शिवरहा तालाब महुआ गांव, राजापुर के पास से दो आरोपियों—रहीस और कल्लू को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों ने किया कबूलनामा

पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूलते हुए मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। फिलहाल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

पुलिस टीम का सराहनीय कार्य

इस ऑपरेशन में कोतवाली कर्वी के प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह, गौरव तिवारी, हर्षित मिश्रा, आरक्षी राहुल देव, नीतू द्विवेदी, पवन राजपूत, महिला आरक्षी रुचि वर्मा और एसओजी टीम के मुख्य आरक्षी जितेंद्र कुमार, नीतेश समाधिया, रोहित सिंह और गोलू भार्गव शामिल रहे।

समाज में अपराध पर अंकुश की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। मुस्कान हत्याकांड के इस खुलासे से पुलिस ने न केवल मृतका के परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में कदम बढ़ाया है, बल्कि अपराधियों के हौसले भी पस्त किए हैं।

अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति

इस घटना ने एक बार फिर साबित किया है कि चित्रकूट पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। जनता ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।