अमावस्या मेले में श्रद्धालुओं के साथ सद्व्यवहार की अपील, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश।
चित्रकूट: अगहन मास की अमावस्या मेला ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों को शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने ब्रीफिंग की। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे अपनी ड्यूटी में पूर्ण सतर्कता और ईमानदारी से काम करें, साथ ही श्रद्धालुओं के साथ नम्र और सविनय व्यवहार करें।
चक्रपाणि त्रिपाठी ने कहा कि मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पूरे क्षेत्र को चार जोन और 14 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इस व्यवस्था में 60 उपनिरीक्षक, 202 हेड कंस्टेबल, 45 महिला कंस्टेबल सहित कुल 400 से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त यातायात व्यवस्था के लिए भी विशेष ध्यान दिया गया है, जिसमें दो उपनिरीक्षक और आठ हेड कंस्टेबल यातायात के रूप में ड्यूटी पर लगाए गए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अमावस्या मेला सकुशल सम्पन्न हो, इसके लिए सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जिम्मेदारी निभानी होगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है, और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके साथ ही, उन्होंने मेला क्षेत्र में डॉग स्क्वायड और फायर टेंडर की भी तैनाती की जानकारी दी, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी न हो। चक्रपाणि त्रिपाठी ने सभी को यह भी याद दिलाया कि इस मेले के दौरान किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्परता बरतें।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद, क्षेत्राधिकारी राजापुर जयकरन सिंह, और क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु फहद अली सहित मेला ड्यूटी में तैनात समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।