चित्रकूट में दबंगों का हमलाः मामा-भांजे को गंभीर रूप से घायल किया, पुलिस ने दर्ज किया मामला।

चित्रकूट में दबंगों का हमलाः मामा-भांजे को गंभीर रूप से घायल किया, पुलिस ने दर्ज किया मामला।

चित्रकूट: पहाड़ी थाना क्षेत्र के भंभौर गांव में 28 नवम्बर को मामा-भांजे पर दबंग अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित शिवशरण और उसका भांजा धनराज सरिया लेने के बाद शाम को घर लौट रहे थे, तभी मकरी गांव के तिराहे के पास कुछ दबंगों ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए रास्ते से न जाने की धमकी दी। जब दोनों ने इसका विरोध किया, तो हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया।

हमले में शिवशरण को शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, जबकि धनराज के सिर पर गंभीर चोट लगी। हमलावरों ने बाद में जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित शिवशरण ने इस मामले में पहाड़ी थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायल का चिकित्सीय परीक्षण भी करवाया। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था के सवाल उठाती है, वहीं स्थानीय लोगों में भी डर और असुरक्षा की भावना पैदा कर रही है।