यातायात माह नवम्बर में 7,757 वाहनों का चालान, 45 वाहन सीज, 7 लाइसेंस जब्त।

यातायात माह नवम्बर में 7,757 वाहनों का चालान, 45 वाहन सीज, 7 लाइसेंस जब्त।

चित्रकूट: यातायात माह नवम्बर के दौरान पुलिस द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 7,757 वाहनों का चालान किया गया। इसके साथ ही 45 वाहनों को सीज कर दिया गया और सात वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए जब्त किए गए।

यातायात प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में इस अभियान के तहत यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की गई। सबसे अधिक चालान बिना हेलमेट यात्रा करने वाले 5,016 वाहनों का हुआ, जबकि 506 दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने, 480 चारपहिया वाहनों पर सीटबेल्ट न लगाने, 198 वाहनों पर नाबालिगों द्वारा ड्राइविंग, और 81 वाहनों पर शराब पीकर ड्राइविंग करने पर भी चालान किए गए।

इसके अलावा, 12 वाहनों का ओवरस्पीड, 35 वाहनों का गलत दिशा में वाहन चलाना और 66 वाहनों पर क्षमता से अधिक यात्री बैठाने जैसे उल्लंघनों पर भी कार्रवाई की गई। कुल मिलाकर, इस अभियान में 1,59,88,800 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया।

इस बार यातायात माह नवम्बर 2023 के मुकाबले चालान और जुर्माने की राशि में वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे यह साबित होता है कि यातायात नियमों के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ी है। पुलिस प्रशासन का उद्देश्य जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और नागरिकों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है।