तकनीकी शिक्षा से भविष्य संवारने की प्रेरणा।
चित्रकूट:
श्री गंगा प्रसाद जन सेवा इंटर कॉलेज में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को रोजगारपरक शिक्षा और तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सही मार्गदर्शन प्रदान करना था।
बीबीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, प्रयागराज से आए विशेषज्ञ एस.पी. पाल और काउंसलर संदीप सिंह ने छात्रों को तकनीकी शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि वर्तमान युग में तकनीकी और व्यावसायिक कोर्स युवाओं को न केवल बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि उनके करियर को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने में मददगार साबित होते हैं।
संदीप सिंह ने छात्रों को 12वीं के बाद उपलब्ध रोजगारपरक कोर्स जैसे इंजीनियरिंग, फार्मेसी, लॉ, मैनेजमेंट के बीबीए, बीसीए, डी फार्मा, बी फार्मा आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इन कोर्सों में प्रवेश प्रक्रियाओं, फीस संरचना और प्लेसमेंट संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में छात्रों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं के लाभों के बारे में भी जानकारी दी गई, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राएं भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सीताराम सिंह ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम छात्रों को सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और विशेषज्ञों से अपने करियर संबंधी सवाल पूछे।
कार्यक्रम ने छात्रों को तकनीकी शिक्षा और रोजगारपरक कोर्सों की ओर प्रेरित करते हुए उनके भविष्य निर्माण की दिशा में एक मजबूत आधार प्रदान किया।