किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू का धरना, क्षेत्राधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू का धरना, क्षेत्राधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

मऊ, चित्रकूट:

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेतृत्व में किसानों ने बुधवार को मऊ में धरना प्रदर्शन किया और अपनी समस्याओं को लेकर क्षेत्राधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हुए, भूमि अधिग्रहण और उचित मुआवजे की मांग की।

धरने का नेतृत्व कर रहे भाकियू जिलाध्यक्ष राम सिंह राही ने कहा कि प्रदेश का किसान भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर चिंतित है और आक्रोशित है। उन्होंने बताया कि नोएडा में किसान अपनी ज़मीनों के उचित मुआवजे के लिए आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार और पुलिस प्रशासन उनकी आवाज़ दबाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को शांतिपूर्वक आंदोलन करने का अधिकार नहीं दिया जा रहा और उन्हें जेल भेजने और मुकदमे दायर करने जैसी दमनकारी कार्रवाइयां की जा रही हैं, जो निंदनीय हैं।

राम सिंह राही ने सरकार से अपील की कि किसानों को अपनी आवाज़ उठाने और दिल्ली जाने का अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, "किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए और उनके खिलाफ दायर मुकदमे वापस लिए जाएं।" उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने किसानों के अधिकारों की रक्षा नहीं की, तो किसान बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

ज्ञापन के दौरान भाकियू के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें मण्डल सचिव रामकरण सिंह, जिलाकोषाध्यक्ष नरेश तिवारी, तहसील अध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी, तीरथ सिंह, फौजी शत्रुघ्न सिंह और पप्पू सिंह शामिल थे। यह धरना प्रदर्शन किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए एक मजबूत आवाज साबित हुआ।