चित्रकूट: मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान, 1 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा के साथ कारोबारी गिरफ्तार।
चित्रकूट: मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री को रोकने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत कर्वी कोतवाली पुलिस ने एक और सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार को कर्वी के जगदीश गंज निवासी संतोष पटेल को 1 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया।
कोतवाली के उपनिरीक्षक श्याम देव सिंह, आरक्षी शिवपूजन यादव और नीतू द्विवेदी की टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह गिरफ्तारी पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की सफलता को दर्शाती है, जो इलाके में अवैध तस्करी की रोकथाम में एक महत्वपूर्ण कदम है।