सेवा भारती ने किया वृद्धजनों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन, मोतियाबिंद से प्रभावित 21 मरीजों का होगा निशुल्क ऑपरेशन।

सेवा भारती ने किया वृद्धजनों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन, मोतियाबिंद से प्रभावित 21 मरीजों का होगा निशुल्क ऑपरेशन।

चित्रकूट। सेवा भारती की जिला इकाई ने संयुक्त जिला चिकित्सालय के सहयोग से विनायकपुर स्थित वृद्धजन आश्रम में निशुल्क नेत्र परीक्षण और दवा वितरण शिविर का आयोजन किया। इस सेवा कार्य में 110 वृद्धजनों का परीक्षण किया गया, जिसमें 41 लोग नेत्र संबंधी समस्याओं से प्रभावित पाए गए। इनमें से 21 वृद्धजनों को मोतियाबिंद से पीड़ित पाया गया, जिन्हें जल्द ही निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी।

शेष प्रभावित लोगों को मौके पर ही दवाइयां और आई ड्रॉप्स उपलब्ध कराई गईं। साथ ही, उन्हें आगामी शिविर में फिर से परामर्श लेने का सुझाव दिया गया।

शिविर में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण कुमार आर्या ने सभी मरीजों का कुशलतापूर्वक परीक्षण किया और ऑपरेशन के लिए निर्धारित तिथि पर अस्पताल पहुंचने की सलाह दी। उन्होंने सेवा भारती के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, "यह सेवा कार्य बुजुर्गों के जीवन में नई रोशनी लेकर आएगा। इस तरह की पहल लगातार जारी रहनी चाहिए।"

सेवा भारती ने दिया समाज को संदेश

सेवा भारती के जिला महामंत्री राजकिशोर शिवहरे ने कहा, "वृद्धजनों को बेसहारा छोड़ना एक सामाजिक अपराध है। हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि अपने बुजुर्गों की देखभाल करें। यह हमारी संस्कृति और मानवता की पहचान है।"

समाज कल्याण अधिकारी ने की सराहना

जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने सेवा भारती द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "सेवा भारती ने वृद्धजनों के जीवन में एक परिवार की तरह साथ देकर अनुकरणीय कार्य किया है।"

कार्यक्रम में सेवा भारती के जिला अध्यक्ष गुरु प्रकाश शुक्ला, जिला प्रचार प्रमुख शंकर यादव, फार्मासिस्ट धर्मेंद्र सिंह, और आश्रम के स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

यह शिविर न केवल वृद्धजनों की समस्याओं को सुलझाने में सहायक सिद्ध हुआ, बल्कि समाज को बुजुर्गों की देखभाल का महत्वपूर्ण संदेश भी दिया।