अपर जिलाधिकारी ने किया गौशाला का निरीक्षण, व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के दिए निर्देश।
चित्रकूट। जिले के कलचिहा में संचालित गौशाला का आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री उमेश चंद्र निगम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।
श्री निगम ने खंड विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि 240 गौवंशों के लिए एक शेड पर्याप्त नहीं है, इसलिए अतिरिक्त शेड का निर्माण आवश्यक है। इसके लिए उप जिलाधिकारी मऊ से उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने गौशाला में वृक्षारोपण कराने और उसकी बैरिकेडिंग सुनिश्चित करने को भी कहा।
गौशाला में मौजूद सुविधाओं की जांच करते हुए अपर जिलाधिकारी ने भूसा और पौष्टिक आहार की पर्याप्तता पर संतोष व्यक्त किया। अलाव भी जलता हुआ पाया गया, जो ठंड से बचाव के लिए उपयुक्त था। उन्होंने गौरक्षकों को निर्देशित किया कि गौवंश को नियमित रूप से हरा चारा उपलब्ध कराया जाए। साथ ही, गौशालाओं से सटी सरकारी और निजी जमीन को टैग करने की व्यवस्था करने का सुझाव दिया, ताकि हरे चारे की समस्या न हो।
उन्होंने जोर देकर कहा कि बीमार गौवंश के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और पशु चिकित्सकों को तुरंत बुलाया जाए। शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी प्रबंध सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
ठंड को ध्यान में रखते हुए श्री निगम ने कहा कि गौशाला में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। गौवंश को ठंड से बचाने के लिए शेड को बोरे और त्रिपाल से ढककर सुरक्षित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मऊ श्री सौरव यादव भी उपस्थित थे। अपर जिलाधिकारी के इन निर्देशों से गौशाला की व्यवस्थाओं में सुधार की उम्मीद है, जिससे गौवंशों को बेहतर देखभाल और संरक्षण मिल सके।