महाकुंभ 2025: यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए डीआईजी ट्रैफिक ने की व्यापक समीक्षा।
चित्रकूट ब्यूरो: महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर पुलिस विभाग ने कमर कस ली है। रविवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक (यातायात एवं सड़क सुरक्षा) लखनऊ, सुनील कुमार सिंह ने प्रयागराज जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों, होल्डिंग एरिया और आकस्मिक रूट डायवर्जन का व्यापक निरीक्षण किया। बैठक में उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को सुगम और सुरक्षित यातायात संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सुरक्षित यातायात के लिए निर्देश
डीआईजी ट्रैफिक ने यातायात कर्मियों को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान सभी आवश्यक उपकरणों का उपयोग करें, जिनमें बाडी वार्न कैमरा, हेलमेट, फ्लोरोसेंट सेफ्टी जैकेट, रेड-ग्रीन टॉर्च शामिल हैं। साथ ही, श्रद्धालुओं के साथ शिष्ट और विनम्र व्यवहार सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान
महाकुंभ की तैयारियों के साथ-साथ, एक जनवरी से चल रहे सड़क सुरक्षा माह को प्रभावी बनाने के लिए स्कूलों, व्यापारिक संगठनों, ट्रांसपोर्ट यूनियनों और किसान संगठनों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त प्रवर्तन कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात कही गई।
आधुनिक उपकरणों से लैस होगी पुलिस
महाकुंभ के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था के लिए जनपद को अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें 300 मोबाइल आयरन बैरियर, 50 एसी हेलमेट, 40 बाडी वार्न कैमरा, 130 फ्लोरोसेंट जैकेट, 100 ट्रैफिक कोन, 15 ब्रेथ एनालाइजर, 20 हेलमेट सहित अन्य उपकरण शामिल हैं। इन उपकरणों का उपयोग करते हुए पुलिस बेहतर और प्रभावी तरीके से यातायात प्रबंधन करेगी।
डीआईजी का संदेश
डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने कहा, "महाकुंभ 2025 एक ऐतिहासिक और विशाल आयोजन है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सुगम यातायात प्रबंधन और नागरिक सहयोग के माध्यम से इसे सफल बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।"
इस निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल, प्रभारी यातायात शैलेंद्र सिंह समेत कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। महाकुंभ 2025 की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं, और इस बार पुलिस विभाग इसे पहले से भी अधिक सुव्यवस्थित और यादगार बनाने के लिए तत्पर है।