एसपी ने किया रैपुरा थाने का आकस्मिक निरीक्षण, सुधार और साफ-सफाई पर दिया जोर।
चित्रकूट ब्यूरो: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने रविवार को रैपुरा थाने का आकस्मिक निरीक्षण कर थाना परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने की सफाई व्यवस्था, कार्यालय के रजिस्टरों के रख-रखाव, सीसीटीएनएस कार्यालय, बंदीगृह, महिला हेल्प डेस्क, और नवनिर्मित भवनों की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक श्याम प्रताप पटेल को परिसर के अंदर रखे पुराने और अनुपयोगी सामान को व्यवस्थित करने और साफ-सफाई को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
महाकुंभ की तैयारियों पर विशेष ध्यान
एसपी ने महाकुंभ प्रयागराज के मद्देनजर थाना क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाने, मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने, और सड़कों पर अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों को हटाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुंभ जैसे बड़े आयोजन में यातायात और सुरक्षा व्यवस्था सर्वोपरि होनी चाहिए।
सकारात्मक कार्यसंस्कृति का संदेश
एसपी ने थाना परिसर में मौजूद सभी कर्मचारियों को स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने का वातावरण ऐसा होना चाहिए, जिससे आम जनता को विश्वास और सुरक्षा का अनुभव हो।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, क्षेत्राधिकारी राजापुर जयकरन सिंह, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक का यह निरीक्षण थाने की व्यवस्थाओं को सुधारने और पुलिसकर्मियों को जिम्मेदारी का अहसास दिलाने का एक सकारात्मक प्रयास माना जा रहा है।