सुपर चैलेंज कप में रोमांचक मुकाबले, दर्शकों ने जमकर किया उत्साहवर्धन।

सुपर चैलेंज कप में रोमांचक मुकाबले, दर्शकों ने जमकर किया उत्साहवर्धन।

चित्रकूट। जिले के बरेठी स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुक्रवार को सुपर चैलेंज कप के मुकाबले हुए, जिसमें खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। हजारों दर्शकों की मौजूदगी ने मैच का रोमांच और बढ़ा दिया।

पहाड़ी बनाम हरिशनपुर: संघर्षपूर्ण मुकाबला

दूसरे सुपर 8 मैच में हरिशनपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहाड़ी टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 90 रनों पर सिमट गई। बल्लेबाज कृष्णा (24), शांतनु (19), और लवलेश (15) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। हरिशनपुर के गेंदबाज जुगेंद्र (3 विकेट), दीपांशु (2 विकेट), और अनुज (2 विकेट) ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।

लक्ष्य का पीछा करते हुए हरिशनपुर की टीम मात्र 50 रनों पर ऑल आउट हो गई। पहाड़ी टीम के गेंदबाज लवलेश ने 3 विकेट लिए और शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया।

अर्की बनाम औदहा: राहुल मिश्रा की आतिशी पारी

पहले क्वार्टर फाइनल में अर्की और औदहा के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर अर्की ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। औदहा के बल्लेबाजों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 12 ओवर में 5 विकेट पर 160 रन बनाए। राहुल मिश्रा ने मात्र 38 गेंदों में 86 रन ठोक दिए, जबकि रोहित ने 19 गेंदों में 22 रन और मोहित ने 6 गेंदों में 14 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्की की टीम 87 रन ही बना सकी। विष्णु (23) और रवि (22) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। राहुल मिश्रा को उनकी धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ब्योहरा बनाम गडौली: नवाज का शानदार प्रदर्शन

दूसरे क्वार्टर फाइनल में गडौली टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। लेकिन ब्योहरा के गेंदबाजों के आगे पूरी टीम मात्र 48 रनों पर ढेर हो गई। ब्योहरा के गेंदबाज नवाज ने 4 और अंकित ने 3 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्योहरा ने बिना कोई विकेट गंवाए जीत दर्ज की। नवाज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

पुरस्कार वितरण और आयोजन

मैच के दौरान टूर्नामेंट के आयोजक अभिनंदन प्रसाद यादव और अध्यक्ष फूलचंद निषाद ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उद्घोषक पवन निषाद ने माहौल को उत्साहित बनाए रखा। क्षेत्र के हजारों युवाओं ने पूरे दिन मैच का आनंद लिया।

सुपर चैलेंज कप में खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का उत्साह टूर्नामेंट को यादगार बना रहा है।