यमुना किनारे बालू का अवैध खनन, राजस्व चोरी पर ग्रामीणों ने उठाई आवाज।
चित्रकूट। मऊ क्षेत्र के ताड़ी गांव में यमुना नदी के किनारे रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन जारी है। भारी वाहनों और ट्रैक्टरों के जरिए बालू निकालकर क्षेत्र में आपूर्ति की जा रही है। इससे न केवल पर्यावरण को खतरा है, बल्कि सरकारी राजस्व को भी लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है।
जिला मुख्यालय निवासी राधेश्याम, राजाराम और बद्री प्रसाद ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर इस गंभीर समस्या पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध खनन के खिलाफ पूर्व में की गई शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।
ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। साथ ही अवैध खनन पर रोक लगाकर राजस्व को हो रहे नुकसान को बचाया जाए।
यदि अवैध खनन पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो इससे पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ सकता है और सरकारी राजस्व को भारी क्षति हो सकती है। शिकायतकर्ताओं ने इस मुद्दे को लेकर अधिकारियों से त्वरित हस्तक्षेप की अपीलकी है।