दिल्ली ने 76 रन से ग्वालियर को हराया, सुभाष चैलेंज कप में शानदार शुरुआत।
चित्रकूट: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति पर आयोजित अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट के 22वें सुभाष चैलेंज कप 2025 के ग्रुप डी के पहले मैच में दिल्ली ने ग्वालियर को 76 रन से हराकर शानदार शुरुआत की। यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक रहा, जिसमें दिल्ली ने एक बेहतरीन टीम प्रदर्शन से जीत हासिल की।
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर के निर्धारित मैच में 22.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 162 रन बनाए। दिल्ली के बलदेव ने 63 रन की शानदार पारी खेली, जबकि सौरभ ने 33 रन का योगदान दिया। ग्वालियर के गेंदबाज श्याम ने 3 विकेट और आशू ने 2 विकेट लेकर दिल्ली की पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई।
163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्वालियर की टीम मात्र 16.4 ओवर में 86 रन पर ऑल आउट हो गई। ग्वालियर के सतीश 15 और नरेंद्र 16 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। दिल्ली के गेंदबाज रितेश और बलदेव ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए चार-चार विकेट झटके और ग्वालियर को जीत से दूर कर दिया।
इस प्रकार दिल्ली की टीम ने यह मुकाबला 76 रन से जीतकर टूर्नामेंट में अपनी ताकत का एहसास कराया। मैच में दिल्ली के बलदेव को उनकी शानदार बैटिंग और गेंदबाजी के लिए 'मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' चुना गया।
मैच में फिरोज अंसारी और हैदर जहॉन अंपायर के तौर पर मौजूद थे। इस अवसर पर प्रेम चंद्र प्रजापति, डॉ. गौरव, डॉ. विवेक, सौरभ नाहर, लोकेश सिंह, दीपक मिश्रा, अनुराग, आदेश और रानू सहित कई अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे।
दिल्ली की इस शानदार जीत ने सुभाष चैलेंज कप में आगामी मैचों के लिए उत्साह और उम्मीदों को और बढ़ा दिया।