विद्यार्थियों को पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली से परिचित कराया गया।

विद्यार्थियों को पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली से परिचित कराया गया।

चित्रकूट ब्यूरो: जिले के कोतवाली कर्वी और थाना मानिकपुर में मंगलवार को विद्यार्थियों के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली और संरचना से अवगत कराया गया। यह कार्यक्रम स्टूडेंट पुलिस एक्सप्रिएन्शल लर्निंग प्रोग्राम (एसपीईएल) के तहत आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्राधिकारी राजापुर और एसपीईएल के नोडल अधिकारी जयकरन सिंह ने की, जिन्होंने विद्यार्थियों को पुलिस विभाग के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया। उन्होंने कोतवाली कर्वी में गोस्वामी तुलसीदास स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के चयनित विद्यार्थियों को पुलिस विभाग के कामकाजी ढांचे के बारे में जानकारी दी। वहीं, थाना मानिकपुर में प्रभारी निरीक्षक दुर्गविजय सिंह ने राजकीय डिग्री कॉलेज मानिकपुर के विद्यार्थियों को पुलिस विभाग की संरचना, कार्यक्षेत्र और पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया।

इस दौरान विद्यार्थियों को ग्राम चौकीदार, हल्का चैकी प्रभारी, थाना, सर्किल, शहरी-ग्रामीण, जिला, रेंज और जोन की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारियों की भूमिका, उनके कर्तव्यों और यूनिफॉर्म के बारे में भी बताया गया। विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि जिले में विधिक पुलिस प्रतिष्ठान और राज्य स्तरीय विधिक पुलिस प्रतिष्ठान किस प्रकार कार्य करते हैं।

यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए न केवल जानकारीपूर्ण था, बल्कि उनके लिए पुलिस विभाग के कार्यों को समझने का एक बेहतरीन अवसर भी साबित हुआ। एसपीईएल कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों में पुलिस विभाग के प्रति जागरूकता और समझ बढ़ाने की कोशिश की जा रही है, जिससे भविष्य में वे अपने समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बन सकें।