25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का भव्य आयोजन।

25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का भव्य आयोजन।

चित्रकूट ब्यूरो: भारत निर्वाचन आयोग और उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला प्रशासन ने इस अवसर पर युवाओं और नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विविध कार्यक्रमों की योजना बनाई है।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश चन्द्र निगम ने बताया कि इस दिन प्रजातांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने और लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम" विषय पर निबंध, वाद-विवाद, ड्राइंग, क्विज जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

जिला मुख्यालय पर यह कार्यक्रम चित्रकूट इंटर कॉलेज में जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होगा। इसमें चित्रकला, रंगोली, मेहंदी, फोटोग्राफी और पेपर कटिंग जैसी प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र होंगी। इसके अलावा, जागरूकता रैली, प्रभात फेरी, अतिथियों का सम्मान, पुरस्कार वितरण और मतदाता शपथ ग्रहण जैसे कार्यक्रम भी होंगे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इन कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान के महत्व को समझाने और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे। आयोजकों ने नागरिकों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।