एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंचा बदौसा।

एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंचा बदौसा।

चित्रकूट ब्यूरो: सदर तहसील के पुरवा तरौहां गांव में चल रहे मां कालिका देवी क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें संस्करण का तीसरा क्वार्टर फाइनल गुरुवार को अतर्रा और बदौसा के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक मुकाबले में बदौसा ने एक विकेट से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली।

मैच की शुरुआत अतर्रा की टीम के टॉस जीतने के साथ हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए अतर्रा ने निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 121 रन बनाए। टीम की ओर से सचिन ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए, जबकि अंशुल और आशु ने क्रमशः 17 और 14 रन का योगदान दिया। बदौसा के गेंदबाज दद्दू प्रसाद और राजबहादुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन-तीन विकेट झटके।

122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बदौसा की टीम ने शानदार शुरुआत की, लेकिन मैच अंत तक रोमांचक बना रहा। शुभम के बेहतरीन 46 रनों की बदौलत बदौसा ने 14वें ओवर में एक विकेट शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली। अतर्रा के गेंदबाज शिवम ने अपनी टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बदौसा के खिलाड़ी शुभम को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया। मैच के दौरान संदीप त्रिपाठी, कल्लू वर्मा, राम अवस्थी, ओमशंकर, शिवम निषाद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह मुकाबला टूर्नामेंट का अब तक का सबसे रोमांचक मैच माना जा रहा है, जहां आखिरी क्षण तक दर्शकों की सांसें थमी रहीं। अब बदौसा की टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के बाद खिताब की ओर एक कदम और बढ़ा चुकी है।