मंडलायुक्त ने दिए महाकुंभ और मौनी अमावस्या मेले को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश।

मंडलायुक्त ने दिए महाकुंभ और मौनी अमावस्या मेले को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश।

चित्रकूट ब्यूरो: मौनी अमावस्या और महाकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल, बांदा, अजीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कलेक्टरेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेले को सुव्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

स्वच्छता और सुविधा पर विशेष जोर

मंडलायुक्त ने अधिशासी अधिकारी कर्वी को मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने परिक्रमा मार्ग पर रैंप की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने और फिसलन रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही। यह भी निर्देशित किया गया कि सड़कों और परिक्रमा मार्गों पर छुट्टा पशु न दिखें।

जिला पंचायत राज अधिकारी को पंचायत भवनों में सफाई और प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। वहीं, अधिशासी अभियंता जल संस्थान को निर्देश दिया गया कि शिवरामपुर और कर्वी रेलवे स्टेशनों पर पानी की पर्याप्त आपूर्ति के लिए टैंकरों की व्यवस्था की जाए।

यातायात और सुरक्षा पर व्यापक निर्देश

एआरटीओ यातायात को मेले के दौरान ओवरलोडिंग रोकने और भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए डायवर्जन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक, परिक्षेत्र बांदा, अजय कुमार सिंह ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि सड़कों पर कोहरे जैसे मौसम में साईनेज और ब्लिंकर बोर्ड लगाएं। साथ ही, होल्डिंग एरिया में फायर ब्रिगेड की तैनाती सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति को रोका जा सके।

चिकित्सा सेवाएं रहेंगी सतर्क

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मेले के दौरान थानों, रेलवे स्टेशनों, कंट्रोल रूम और होल्डिंग एरिया में मेडिकल टीम के साथ पर्याप्त दवाइयों की व्यवस्था की गई है।

सीसीटीवी और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मेले में बनाए गए पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ड्यूटी पर तैनाती सुनिश्चित की गई है। सात यूपी 112 गाड़ियां प्रमुख स्थलों पर तैनात की गई हैं।

अधिकारियों की भागीदारी

बैठक में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, अपर जिलाधिकारी उमेश चंद्र निगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी और अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

मंडलायुक्त ने सभी अधिकारियों को सतर्कता और आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की अपील करते हुए मेले को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने का भरोसा जताया।