अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 22 क्वार्टर देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार।

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गनीवां चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक यदुवीर सिंह और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए ग्राम तौरा निवासी आरोपी सुशील सिंह पटेल को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के पास से 22 क्वार्टर देशी शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। टीम में मुख्य आरक्षी वीरेंद्र कुमार, आरक्षी रामकेश कुशवाहा और प्रमोद कुमार शामिल थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना राजापुर में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का अभियान जारी:
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह की गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जनता से अपील:
पुलिस प्रशासन ने स्थानीय जनता से अपील की है कि अवैध शराब निर्माण या बिक्री से जुड़ी कोई भी जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
अभियान की सफलता से बढ़ा हौसला:
इस कार्रवाई से पुलिस टीम का मनोबल बढ़ा है। पुलिस ने बताया कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि समाज को अवैध गतिविधियों से मुक्त किया जा सके।