मेले की भीड़ में बिछड़ी नेपाली बालिका को पुलिस ने परिजनों से मिलाया।

मेले की भीड़ में बिछड़ी नेपाली बालिका को पुलिस ने परिजनों से मिलाया।

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में गुमशुदा लोगों को उनके परिजनों से मिलाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक मासूम बालिका को महज एक घंटे में उसके माता-पिता से मिलाया।

मंगलवार को नेपाल के धनुषा जनपद के जनकपुर थाना क्षेत्र की रिंकी ठाकुर अपनी बेटी ऋचा ठाकुर के साथ कामतानाथ मंदिर में दर्शन के लिए आई थीं। भीड़ के कारण बच्ची अचानक परिजनों से बिछड़ गई। घबराई माँ ने तत्काल पुलिस से संपर्क किया और मदद की गुहार लगाई।

सूचना मिलते ही मेला क्षेत्र में तैनात निरीक्षक शंभू दयाल मौर्य और महिला आरक्षी अंजली देवी ने तत्परता दिखाई। टीम ने तत्काल खोजबीन शुरू की और कुछ ही देर में ऋचा को खोही तिराहा के पास सुरक्षित ढूंढ लिया। माँ-बेटी का मिलन होते ही उनकी आँखें खुशी से छलक उठीं।

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई के लिए परिवार ने आभार जताया। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और गुमशुदा लोगों की मदद के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।