महाकुंभ भगदड़रू मौतों का आंकड़ा छुपा रही सरकार महेश कश्यप।

महाकुंभ भगदड़रू मौतों का आंकड़ा छुपा रही सरकार महेश कश्यप।

चित्रकूट ब्यूरो। महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। सपा के प्रदेश सचिव और बुंदेलखंड पीडीए प्रभारी महेश कश्यप ने कहा कि सरकार श्रद्धालुओं की मौत का सही आंकड़ा जारी नहीं कर रही है और मीडिया को कवरेज से रोका जा रहा है।

ष्पीडीए ;पिछड़ाए दलितए अल्पसंख्यकद्ध की राजनीति ही 2027 में सपा को सत्ता दिलाएगीएष् यह दावा करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता जन.जन तक सपा की विचारधारा पहुंचा रहा है।

ष्डीएम.एसपी लड़ रहे मिल्कीपुर उपचुनावष्

मंगलवार को प्रेस वार्ता में महेश कश्यप ने आरोप लगाया कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रशासन निष्पक्षता नहीं बरत रहा है। ष्सपा के वोटरों को मतपत्र ही नहीं दिए जा रहेए प्रशासन भाजपा के इशारे पर काम कर रहा हैए लेकिन सपा कार्यकर्ता हर हाल में संघर्ष करेंगेएष् उन्होंने कहा।

ष्कुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सपा कार्यकर्ता संभाल सकते हैंष्

महेश कश्यप ने सरकार की अव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षा नहीं कर सकतीए तो सपा कार्यकर्ता खुद एक.एक श्रद्धालु को सुरक्षित कुंभ स्नान कराकर घर तक पहुंचाने का काम करेंगे।

सरकार को घेराए जवाब मांगा

उन्होंने कहा कि सरकार को महाकुंभ भगदड़ में हुई मौतों का आंकड़ा सार्वजनिक करना चाहिए। भाजपा सरकार सिर्फ प्रचार में व्यस्त हैए लेकिन धरातल पर व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं।

सपा नेताओं ने दिखाया एकजुटता का संदेश

इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादवए जिला महासचिव सत्यनारायण पटेलए उपाध्यक्ष गुलाब खांए उपाध्यक्ष नरेंद्र यादवए वरिष्ठ सपा नेता सूरज पटेलए पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सीताराम कश्यप समेत कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सरकार का पक्ष अब तक नहीं आया

इस मामले में सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं का सही आंकड़ा क्या हैघ् प्रशासन की लापरवाही कितनी गंभीर थीघ् ये सवाल अब भी बने हुए हैं।

➡ क्या भाजपा सरकार इस पर कोई सफाई देगीए या सवालों से बचने की कोशिश करेगीघ्